भारत-आसियान सम्बन्धों में पूर्वोत्तर भारत की भूमिका

आलोक यादव

भारत-आसियान सम्बन्धों में पूर्वोत्तर भारत की भूमिका

Keywords : आसियान, पूर्वोत्तर भारत, सामरिक, म्यांमार, सुरक्षा, एक्ट ईस्ट नीति, चीन।


Abstract

शीतु यद्ध खत्म होने के पश्चात् भारत ने सोवियत संघ के पश्चात् विश्व राजनीति में अपनी स्थिति को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से ‘पूर्व की ओर देखो’ नीति की शुरूआत की थी। जिसे 2014 में ‘एक्ट ईस्ट नीति’ में परिवर्तित कर दिया है। इस नीति के माध्यम से पूर्वोत्तर भारत की सुरक्षा चुनौतियों से निपटने के भी प्रयास किये रहे हैं। आसियान के साथ कई सारी परियोजनायें चल रही है जो पूर्वोत्तर के राज्यों के विकास में भी सहायक होगी। प्रस्तुत लेख भारत-आसियान सम्बन्धों के परिपेक्ष्य में पूर्वोत्तर भारत की भूमिका व पूर्वोत्तर की समस्याओं के निदान हेतु किये जा रहे प्रयासों पर केन्द्रित है।

Download



Comments
No have any comment !
Leave a Comment