राष्ट्रीय सुरक्षाः भारत-नेपाल सम्बन्ध अवलोकन

Keywords : पासपोर्ट, राजदूतावास, फेडरेशन, चैम्बर, व्यापार सन्धि


Abstract

भारत और नेपाल के बीच कोई गम्भीर सीमा विवाद भी नहीं है। हाँ ! ‘कालापनी’ का मुद्दा अवश्य नेपाल में उठाया जाता है। यह स्थान तिब्बत से लगी नेपाल की पश्चिमी सीमा के पास स्थित है। नेपाल का दावा है कि कालापनी नेपाल का है और उसे मिलना चाहिए। सीमा से सम्बन्धित कुछ अन्य छोटे-मोटे विवाद भी हैं जो एक दूसरे के क्षेत्रों में प्राकृतिक कारणों से परिवर्तन होने के कारण उत्पन्न हो जाते है। दोनों देशों की संयुक्त समिति द्वारा इसका सर्वेक्षण कराया जा रहा है। उसके बाद उम्मीद है कि इन विवादों को भी सुलझा लिया जाएगा।

Download



Comments
No have any comment !
Leave a Comment