प्रेमचंद के साहित्य में नारी चेतना

विजय कुमारी

प्रेमचंद के साहित्य में नारी चेतना

Keywords : समाज, संगठन व्यवस्था, वर्चस्वाद


Abstract

समाज सामाजिक सम्बन्धां का जटिल जाल होता है और इन सब के केद्र में स्वयं मनुष्य है । यह मनुष्य ही जो समाज में संगठन एवं व्य स्थापित करने में सदा से प्रयत्नशील है। और उसे प्रगति एवं गतिशीलता की दिशा में ले जाने प्रयासां में लगा हुआ है । साधारणत इस व्यवस्था का कर्ता जब पुरुष हो गया तो वह स्वःभावता अहंकारी भी हो गया और वह अपनी स्थिति को सामाजिक परिवेश में सर्वाच्च स्तर में कामयाब भी हुआ । यही मनोभाव पुरुष को वर्चस्ववाद की ओर ले गया। उसने यदि स्त्री को अधिक पढ़ी लिखी जागरूक, तर्कशील, बुद्धिमान पाया अपने को अन्दर ही अन्दर खघ्तरा महसूस करने लगा । पुरुष सदियां से स्त्री को निम्न स्थान देने लगा। समाज, धर्म और लगभग जीवन के सभी क्षेत्रां में स्त्री दास शुद्रादी के रूप में जीवन जीने के लिए अभिक्षप्त थी।

Download



Comments
No have any comment !
Leave a Comment