भारत-नेपाल सम्बन्ध एवं वर्तमान स्थिति

कुलदीप वर्मा

भारत-नेपाल सम्बन्ध एवं वर्तमान स्थिति

Keywords : नेपाल, चीन, भारत, लोकतंत्र, मैत्री, तस्करी, मधेस


Abstract

भारत-नेपाल विवाद मुख्य रूप से व्यापार और पारगमन सन्धियों को लेकर प्रारम्भ हुआ। यह सही है कि दोनों देशों के बीच अक्टूबर, 1988 में व्यापार सन्धि पर प्रारम्भिक हस्ताक्षर हो गये थे। भारत को यह आशा थी कि भारतीय सामानों पर नेपाल द्वारा लगाया गया भारी सीमा शुल्क स्वतः समाप्त हो जायेगा। परन्तुऐसा नहीं किया जा सका। दूसरी ओर नेपाल ने सड़क से आने वाले चीन के माल पर साठ प्रतिशत की छूट दे दी। अतः प्राथमिकता का वादा करके भारत के साथ वादा खिलाफी की गई। इसके अतिरिक्त भारत व्यापार और पारगमन दोनों के लिए संधि चाहता है जबकि नेपाल अलग-अलग संधि चाहता है।

Download



Comments
  • Jitendra kumar
    2019-11-08 11:33:15

    Very good article. No comment

    Replay
Leave a Comment