ड्रग तस्करी और आतंकवाद के बीच सम्बन्ध
- Author कुलदीप वर्मा
- DOI
- Country : India
- Subject : Defence & Strategic Studies
आतंकी संगठन अपनी गतिविधियों को सुचारू रूप से संचालित करने के लिये बड़ी मात्रा में धन की आवश्यकता होती है जिससे वे पर्याप्त मात्रा में आंतकियों की भर्ती व हथियारों की खरीद कर सकें। चूंकि अशिक्षित युवा जिनके पास आजीविका के सीमित साधन उपलब्ध है। उनके लिये आर्थिक प्रलोभन एक उत्प्रेरक के रूप में काम करता है। और इस धन की पूर्ति के लिये आतंकवादी संगठन मुख्यतः दो प्रकार से निर्भर है एक तो अवैध वसूलियों जिसमें कारोबारियों की जाने वाली उगाही व स्वेच्छा से दी जाने वाली रकम शामिल है दूसरी तरफ अवैध कारोबार चूंकि अवैध कारोबार में बेहिसाब लाभ होता है तो आतंकवादी संगठन या तो इन अवैध कारोबारियों से धन गाही करते हैं या वे खुद न अवैध कारोबारों को संचालित करते हैं।
Comments
No have any comment !