WTO के 2001 से 2011 के मध्य सम्मेलनों एवं मुख्य शब्दावली का एक विश्लेषणात्मक अध्ययन
- Country : India
- Subject : राजनीति विज्ञान
शोधार्थी ने अपने शोध कार्य से स्पष्ट किया है कि विश्व व्यापार संगठन एक अन्तर्राष्ट्रीय संगठन है जो वैश्विक पहल पर विश्व व्यापार के नियम बनाता है इसकी स्थापना गैट के स्थान पर 1995 में की गई थी विश्व व्यापार संगठन के सचिव एवं महानिदेशक जेनेवा में निवास करते है सचिवालय में अब तक केवल 551 लोग काम करते है और संगठन के सभी पहलूओं के संचालन का प्रशासनिक कार्य संभालते है सचिवालय के पास कानूनी निर्णय लेने की कोई शक्ति नहीं है संरचनात्मक दृष्टि से मुख्य निकाय-मंत्रिस्तरीय सम्मेलन है यह ;डपदपेजमतपंस ब्वनदबपसद्ध यह विश्व व्यापार संगठन की शासी निकाय है यह संगठन की रणनीतिक दिशा तय करने और अपने अधिकार क्षेत्र के तहत समझौतों पर सभी अन्तिम निर्णय लेने के लिए जिम्मेदार होता है। इसमें सभी सदस्य देशों के अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार मंत्री होते है। शोधार्थी द्वारा इन सम्मेलनों का विस्तृत विश्लेषण किया गया है।
Comments
No have any comment !