रीवा जिला के मुस्लिम परिवारों में महिलाओं का शैक्षणिक विकास : एक समाजशास्त्रीय अध्ययन
- Author डॉ. के.के. सिंहं
- Co-Author Manisha Pandey
- DOI
- Country : India
- Subject : समाजशास्त्र
इस शोध पत्र के द्वारा रीवा जिला में मुस्लिम परिवारों के महिलाओं का शैक्षणिक विकास : एक समाजशास्त्रीय अध्ययन किया गया है। मुस्लिम परिवारों में महिला शिक्षा की स्थिति संतोषजनक नहीं है हालांकि मुस्लिम धार्मिक ग्रंथों में महिलाओं के समान अधिकारों की बता कही गयी है और उन्हें शिक्षा के मौलिक अधिकार भी दिये गये है पर आधुनिक काल की सह शिक्षा प्रणाली की पक्षधरता मुस्लिम समाज में कम दिखती है। मुस्लिम समाज के समृद्ध और विकसित परिवारों में बालिकाओं की शिक्षा के पर्याप्त अवसर मिलते है। पर मध्य और निम्न वर्गीय मुस्लिम परिवारों में शिक्षा के माकूल अवसर नहीं है।
Comments
No have any comment !