मीडिया शिक्षा का इतिहास विशेष संदर्भ : भारत

Keywords : मीडिया शिक्षा, भारतीय मीडिया के इतिहास पर आधारित, डॉ. सतीश कुमार,


Abstract

प्रस्तुत शोध पत्र भारतीय मीडिया के इतिहास पर आधारित है। इस शोध पत्र में भारत में मीडिया अध्ययन की शुरुआत का वर्णन किया गया है। यह शोध पत्र भारत में मीडिया अध्ययन के कार्मिक विकास और मीडिया संस्थानों की स्थापना और पाठ्यक्रम का वर्णन भी करता है इस शोध पत्र में शोधार्थी वर्तमान में मीडिया के अध्ययन की स्थिति का भी व्याख्यान करता है

Download



Comments
No have any comment !
Leave a Comment